विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। 9 फरवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेठ मोतीलाल कॉलेज के खेल ग्राउंड में किया जाएगा।
गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आज, वहीं शहरी क्षेत्र के प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण शिविर 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सैनी ने बताया महात्मा गांधी के जीवन के सिद्धांतों, विचारों और आदर्शों को आमजन तक पहुंचाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा गांधी के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर स्थल का लिया जायजा:
सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर स्थल पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। मंगलवार को गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।