सेठ मोतीलाल कॉलेज में विद्यार्थियों को दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी : सरकारी योजनाओं की जानकारी का सटीक माध्यम है सुजस एप

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, फैसलों और उपलब्धियों की सही, सटीक और संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए सुजस एप एक अनूठा एकीकृत मंच है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए इस एप के जरिये कहीं भी, कभी भी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झुंझुनूं के सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर ने सेठ मोतीलाल कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर परिचर्चा की ।

उन्होंने विद्यार्थियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों से परिचर्चा के दौरान ही सुजस एप डाउनलोड करवाया गया और एप की बारीकियों से रूबरू करवाया गया। इस दौरान सेठ मोतीलाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएस रूहेला ने विद्यार्थियों को फ्लैगशिप योजनाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं में अहमियत के बारे में बताया । इस दौरान छात्र- छात्राओं को राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की बुकलेट वितरित की गई । परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान सेठ मोतीलाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएस रूहेला एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झुंझुनू के संदीप वालिया भी मौजूद रहे।