विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना आवश्यक है। इसी को मध्यनजर रखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा 27 फरवरी को कासिमपुरा ग्राम पंचायत में वही 27 और 28 फरवरी को पातुसरी ग्राम पंचायत में आधार अपडेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार कार्ड पिछले 10 वर्षों से अपडेट नहीं करवाया है वह अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने हेतु अपने ओरिजिनल दस्तावेज यथा वोटर कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाते की पासबुक इत्यादि के साथ कैंप में पहुंचकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं।