विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राउमावि हंसासरी में भामाशाह से प्राप्त सहयोग राशि से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत फर्नीचर खरीद के लिए विद्यालय स्टाफ व एसडीएमसी के निर्णय पश्चात सहयोग राशि 40 हजार का चैक विद्यालय के संस्था प्रधान विकास रूहिल द्वारा समसा कार्यालय में जमा करवाया गया। विभाग द्वारा इस योजना में 60 प्रतिशत राशि का योगदान सरकार द्वारा किए जाने पर विधालय को 40 हजार रूपये जमा किये जाने पर एक लाख रूपये के फर्नीचर की स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाती है। इस राशि से विद्यार्थियों के लिए कक्षा कक्षों में आवश्यक फर्नीचर की पूर्ति की जाती है। इस अवसर पर समसा कार्यालय एडीपीसी कमला कालेर व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।