अरबन हाट : जोधपुर में वूलन क्राफ्ट बाजार का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। 22 से 28 नवम्बर, 2021 तक स्थानीय अरबन हाट में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र, जोधपुर द्वारा सात दिवसीय “वूलन क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है ।
समन्वयक अरबन हाट गणेश सागर ने बताया की वूलन क्राफ्ट बाजार में 26 नवंबर के अटैक में जिन्होंने अपनी जान गवाई उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम होगा। इसी के तहत हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन 4 बजे एवं इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें जोधपुर की जनता से अनुरोध है कि इस श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर श्रद्धासुमन अर्पित करायें।
उन्होंने बताया कि क्राफ्ट बाजार में जोधपुर, बाडमेर, कोटा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर एवं मध्यप्रदेश के छोटे-छोटे शिल्पी इकाईया अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेगी ।

जिनमें मुख्यत लाख की चूड़िया, लकडी एवं मेटल के हस्तशिल्प, जोधपुरी बन्धेज, टाई डाई, जूट बैग्स, इमीटेशन ज्वैलरी, जोधपुरी मोजडी, बाड़मेर की कांच कशीदाकारी एवं हण्डलूम उत्पाद, हैण्डलूम हैण्डमेड दरीयां, पानीपत का हैण्डलूम, पेच वक, बनारसी एवं कोटा डोरिया सुट एवं साडियां, चिकन वर्क सुट, आगारा का ग्लास वर्क, कशमीर के वूलन सुट, शॉल एवं जैकेट, कशमीर से ड्राई फूट पोटरी, बुटिक, गारमेन्ट, मैडप, पर्दे, दरिया एवं हाथ से निर्मित मसाले पापड, अचार मशरूम का आचार बडी, चिप्स एवं हैल्थ ड्रिंक्स एवं खाध्य सामग्री हेतु स्टॉले सजेगी स्टॉल आंवटन के लिये अरबन हाट में सम्पर्क करे। क्राफ्ट बाजार के दौरान कैन्टीन की भी व्यवस्था की गई है जिसमें खाने पीने सभी आईटम उपलब्ध कराये जायेगे । क्राफ्ट बाजार के माध्यम से केता विक्रेता को सीधे उत्पादकता से लाभान्वित किया जायेगा जिसका समय सांय 11.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक रखा गया है ।