राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने परिजनों से मिल कर दिया हर संभव मदद का आश्वासन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल ने जोधपुर में बोलेरो द्वारा बच्चें को कुलचने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्षा बेनीवाल ने गुरूवार को मथुरादास माथुर अस्पताल जाकर बच्चें के परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सकों से बच्चें के स्वास्थ्य के बारे में पूछा।


चिकित्सकों ने बताया कि बच्चें की हालत गंभीर है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बच्चें के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बच्चें के परिवार को भी ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। अयोग अध्यक्षा ने बताया कि आयोग की ओर से कलेक्टर को पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और सीएम रिलीफ फण्ड से मदद करने के लिए लिखा जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग और डीजीपी गाड़ियों के कागजात व अन्य जानकारी सुनिश्चित करावें। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी की भी लापरवाही होगी उसे सजा मिले और ऐसे मामलों की पुनरावृति नही हो इसके लिए आयोग कार्य करेगा।


इस अवसर पर मेडिकल कॅालेज के प्रिंसिपल डा0 एस एस राठौड़, मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डा0 एम के आसेरी तथा अन्य चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित थे।