जनकल्याणकारी योजनाओं में संवेदनशील होकर कार्य करें अधिकारी : पेयजल प्रबंधन के लिए संबंधित करें नियमित मोनिटरिंग-जिला कलेक्टर

जोधपुर, 4 अप्रेल। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वी.सी. के माध्यम से जिला व ब्लॅाक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार व विकास अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध में निर्देश दिए कि सभी संबंधित पूरी संवेदनशीलता के साथ सरकार द्वारा बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाए व सुव्यवस्थित प्रबंधन का उदाहरण देते हुए वांछित को समय पर लाभान्वित करें। उन्होंने कहाकि इस कार्य में आने वाली समस्याओं से समय पर अवगत करवाएं। साथ ही समय-समय पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने वी.सी. में उपस्थित सभी अधिकारियों व जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाये तथा प्रशासन व पीएचईडी साप्ताहिक बैठक कर आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए रणनीति बनाएं। जिला कलेक्टर ने अवैध पेयजल कनेक्शन के विच्छेद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए भी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।

जिला कलेक्टर ने जोधपुर शहर के पेयजल प्रबंधन के लिए नगर निगम उत्तर व दक्षिण से संबंधित अधिकारियों व पीएचईडी अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे सर्वे के अनुसार प्राप्त मांगों को ध्यान में रखकर आगामी समय के लिए सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए उचित रणनीति बनाएं। उन्होंने कहा कि वार्डवार क्षेत्रों को चिन्हित कर पेयजल संबंधित समस्याओं को संकलित करें व नियमित रूप से उनकी मोनिटरिंग कर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने में पूरी संवेदनशीलता दिखाएं।

वी सी में जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, समस्त जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं से जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य योजना व पेयजल प्रबंधन की प्रगति की समीक्ष की।

वी सी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, एडीएम तृतीय हेमेन्द्र नागर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित, नगर निगम दक्षिण की उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, नगर निगम उत्तर की उपायुक्त अदिति पुरोहित, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे।