मुख्यमंत्री ने जोधपुर यात्रा के दौरान किया था इसका अवलोकन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर शहर में भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से बढ़ते जा रहे यातायात के दबाव को नियंत्रित करने की दिशा में फिर से कार्य आरंभ कर दिया गया है। इससे शहरी आवागमन सुविधाएं और अधिक सुव्यवस्थित एवं बेहतर होंगी तथा शहर में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर भी काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हाल ही जोधपुर यात्रा के दौरान इस योजना से संबंधित क्षेत्र का दौरा कर इसके बारे में जानकारी ली थी और इस कार्य को जोधपुर शहर के लिए बहुत जरूरी बताया था।
एनएचएआई जोधपुर की परियोजना कार्यान्वयन इकाई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर के शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से शहर के बाहरी इलाके में 74.619 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कुल 1161 करोड़ की लागत कि रिंग रोड जोधपुर योजना का कार्य दिसंबर 2018 में आरंभ हुआ था लेकिन किन्ही कारणों से रुका पड़ा था। इस योजना के अन्तर्गत अनुसंरक्षण की शुरूआत के साथ प्रथम भाग का कार्य गत सप्ताह से पुनः आरंभ हो गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में इस योजना की निर्माण एजेंसी मैसर्स सद्भाव इंजीनियर थी जिसे सामंजस्य पूर्ण प्रतिस्थापन की कार्यवाही के तहत अब मैसर्स गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा करवाया जाएगा। वर्तमान में 5 अप्रैल से इस कार्य के इसका निर्माण कार्य पुनः आरंभ कर दिया गया है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इस परियोजना के भाग प्रथम में डांगियावास-केरु-नागौर रोड को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा तथा इसके तहत सड़क को फोरलेन करने के साथ ही इस मार्ग पर दो रेल ओवरब्रिज, 16 फ्लाईओवर व अंडरपास तथा एक बड़ा व एक छोटा पुल बनाया जाएगा। इसके साथ ही टोल वसूलने के लिए अलकदड़ा व बड़ली में दो टोल प्लाजा बनाए जाएंगे।
द्वितीय भाग में 30 किलोमीटर में होंगे कार्य
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का दूसरा भाग 30 किलोमीटर का होगा। इसकी लागत लगभग 300 करोड़ की होगी। जिसमें नागौर रोड से लोरड़ी पंडितजी जाजीवाल भटियां, बावरला होते हुए वापस डांगियावास से जोड़ा जाएगा। भाग-2 की रिंग रोड की निविदाएं जारी की जा चुकी हैं तथा लेटर ऑफ अवार्ड भी जारी कर दिया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ होने वाला है।