अवैध खनन निर्गमन पर खनिज व पुलिस विभाग की कार्यवाही जारी, बजरी व गिट्टी के 5 वाहन जब्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन निर्गमन के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को खनिज विभाग जोधपुर एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 वाहन डम्पर जब्त किये गए हैं।
खनि अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल के निर्देशन में 15 मई से राज्य स्तर पर अवैध खनन निर्गमन के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत यह कार्यवाही की गयी है, आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जारी रहेगी।


उन्होंने जानकारी दी कि जोधपुर जिले में अभियान के तहत अब तक कुल 28 स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 28 वाहन खनिज बजरी, सेंडस्टोन, मसेनरी स्टोन एवं लाइमस्टोन के जब्त किये गए हैं, जिनसे कुल 14 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है, शेष जुर्माना राशि वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

speedo
उन्होंने बताया कि लूणी नदी क्षेत्र में विभाग के तकनीकी स्ट्रॉफ, पुलिस एवं आर. ए.सी. के साथ खनिज बजरी के अवैध खनन की निगरानी हेतु लगातार चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।
जिला कलक्टर जोधपुर हिमांशु गुप्ता द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियों को पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों परिवहन विभाग, खान विभाग व वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन/निर्गमन भण्डारण के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है जिससे जिले में अवैध खनन पर अंकुश लग सके।

अधीक्षण खनि अभियंता जोधपुर धर्मेंद्र लोहार ने बताया कि अभियान के तहत वृत्त स्तर पर अवैध खनन निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।