’स्वास्थ्य कर्मियों ने हर घर दस्तक देकर ग्राम पंचायतों को किया 100 प्रतिशत चिरंजीवी पंजीकृत’

जोधपुर की चार ग्राम पंचायतें अब ‘‘चिरंजीवी पंचायत, 31 मई तक शत प्रतिशत परिवारों को कवर करने का लक्ष्य’

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को निशुल्क व उत्कृष्ठ चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी परिवारों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए खंडवार अभियान चलाने के निर्देश दिए।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि “चिरंजीवी जोधपुर“ के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 27 मई 2022 तक जिले की चार ग्राम पंचायतें अब “चिरंजीवी पंचायत“ बनी।


उन्होंने बताया कि लूणी खंड की ग्राम पंचायत रोहिचा कला, सरेचा व हमीर नगर तथा बालेसर खंड की दुधाबेरा ग्राम पंचायतो के संपूर्ण परिवारों ने चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवा कर “चिरंजीवी पंचायते“ बनने की उपल्ब्धि हासिल की।

speedo