ई मित्र कियोस्कों के आकस्मिक निरीक्षण का दौर जारी

28 केन्द्रों की जांच, 14 हजार 500 रुपए की शास्ति लगाई गई

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| आमजन से प्राप्त शिकायतों पर जोधपुर शहर के विभिन्न ई-मित्र कियोस्कों का आकस्मिक निरीक्षण बोगस ग्राहक बनकर किया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक एम.आर. पुरोहित ने बताया कि निरीक्षण में 28 ई-मित्र केन्द्रों की जांच की गयी। इनमें सर्विस नहीं देने के कारण 3, दूसरी जगह पर कार्य करने वाले 2, दर सूची चस्पा नहीं पाये जाने वाले 4, बिल भुगतान दूसरे (ई-मित्र के अलग) पोर्टल से करते पाए जाने वाले 1 व दर सूची से अधिक राशि लेने वाले 5 ई-मित्र धारकां पर नियमानुसार कुल 14 हजार 500 रुपये की शास्ति लगाई गयी।
उन्होंने बताया कि दर सूची से अधिक राशि लेने वाले 5 ई-मित्र धारकां को 15 दिवस के लिए अस्थाई रूप से बंद व बिल भुगतान दूसरे (ई-मित्र के अलग) पोर्टल से करते पाये जाने वाले 1 ई-मित्र धारक को स्थाई रूप से बंद भी किया गया।
नागरिकों से अपील
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे ई-मित्र पर रेट लिस्ट देखकर निर्धारित शुल्क अनुसार ही ई मित्र को भुगतान करें तथा किये गये भुगतान की कम्प्युटर जनरेटड रसीद अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि ई-मित्र संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 0291-2551792 पर कार्यालय समय में शिकायत दर्ज कर कराएं।