विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता काउंसिल हॉल मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।
अधीक्षक मथुरा दास माथुर अस्पताल ने बताया कि बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया जिसमें मथुरादास माथुर अस्पताल में मरीजों एवं अटेंडेंट की सुविधा के लिए एटीएम मशीन लगाने का कार्य किया जाएगा।
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष मेडिकल रिलीफ सोसाइटी ने कहा कि जो कार्य अति आवश्यक है उन्हें प्राथमिकता के साथ करवाया जाए जिनमें ओपीडी में बैठने की व्यवस्था, वेटिंग एरिया में पानी पीने की व्यवस्था, जनरल वार्ड एवं अन्य स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में कूलर की व्यवस्था, टॉयलेट की मरम्मत, नल एवं पाइपों को दुरुस्त करना, फर्नीचर रिपेयर तथा रंग रोगन आदि छोटे-मोटे कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें जिससे आमजन को परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंने इस कार्य के लिए 20 हजार रुपए में करने के लिए अधीक्षक को अधिकृत किया।
जिला कलेक्टर ने अस्पतालों के विकास के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के लिए 75 लाख रुपए, उम्मेद अस्पताल के लिए एक करोड़ तथा मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के विस्तार को देखते हुए उनमें सोलर प्लांट लगाने की जगह को भी चिन्हित किया जाए तथा साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनरेटर की पूर्ण व्यवस्था हो। संभागीय आयुक्त ने अधीक्षक मथुरा दास माथुर अस्पताल की मांग पर छह केयरटेकर निर्धारित मानदेय पर लगाने की सहमति प्रदान की।