जनाधार में केवाईसी के लिए राशन डिलरों का आयोजित प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जनाधार कार्ड से उपलब्ध करवाने के लिए राशन कार्ड को जनाधार कार्ड के साथ मेंपिग का कार्य किया जा रहा हैं इसके लिए राशन डिलरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला रसद अधिकारी प्रथम हेमेन्द्र नागर ने बताया कि तीसरे चरण में जोधपुर शहर, शेरगढ, ओसियां, बापिणी एवं बिलाडा ब्लॉक के खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवार जिनके राशन कार्ड एवं जनाधार कार्ड में अन्तर हैं, अथवा टाइपिंग अशुद्धियां हैं उनके राशन कार्ड एवं जनाधार में शुद्ध करते हुए राशन कार्डो को इस माह में जिले के चार ग्रामीण ब्लॉक्स एवं जोधपुर शहर के दोनों नगर निगम क्षेत्रों के कुल 65526 राशन कार्ड की जनाधार कार्ड के साथ मेंपिग की जानी हैं। इसके लिए जिला रसद अधिकारी प्रथम हेमेन्द्र नागर एवं जिला रसद अधिकारी द्वितीय अनिल पंवार एवं सांख्यिकी अधिकारी मोहनराम पंवार द्वारा जोधपुर शहर के राशन डिलरों का प्रशिक्षण आयोजित कर जिले को जनाधारा केवाईसी में शीघ्र स्थान लाने के लिए प्रेरित किया गया। यह प्रशिक्षण तीसरे चरण में चयनित अन्य ब्लॅाक्स में भी आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का जनाधार मेंपिग किया जाना हैं उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर केवाईसी के लिए सरकार द्वारा मैसेज भेजा जा रहा हैं।राशन डीलर के पास उपलब्ध केवाईसी फॉर्म को लाभार्थी द्वारा भरकर राशन सामग्री प्राप्त कर सकता हैं। प्रथम व द्वितीय चरण में जिले के सेखाला, पीपाड शहर, बिलाडा शहर, फलोदी ग्रामीण, फलोदी शहर, लोहावट, भोपालगढ, बावडी व लूणी ब्लॉक्स के सभी राशन कार्डो को जनाधार कार्ड से साथ मेंप कर लिया गया हैं। सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की गई हैं कि जिन लाभार्थी परिवारों को केवाईसी के लिए सन्देश प्राप्त हुआ हैं, वे खाद्यान्न लेने आते समय अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की कॉपी साथ लायें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवर्तन निरीक्षक विक्रम देवीदास एवं दीपिका राठौड उपस्थित थे।