सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का सशक्त माध्यम है जनसुनवाई – जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

प्रशासन और परिवादियों के बीच सेतु है जनसुनवाई – जिला कलेक्टर, परिवादियों के साथ जिला कलेक्टर का होगा सीधा संवाद, जन-सुनवाई में समस्याओं पर होगी कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| नागरिकों को सुशासन उपलब्ध करवाने की मंशा से आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान एवं निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार 16 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पर जन सुनवाई आयोजित की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी राजस्थान संपर्क एवं अपर जिला कलेक्टर द्वितीय ने बताया कि जून 2022 की जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई का आयोजन माह के तृतीय गुरूवार, 16 जून को जिला कलक्टर सभागार में सुबह 11 बजे किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जन सुनवाई में परिवादियों से प्राप्त अभ्यावेदनों का मौके पर ही निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई में जिला कलेक्टर द्वारा गत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के निस्तारण, गत जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण, 36 माह से अधिक अवधि से लंबित परिवादों, वी.आई.पी. स्त्रोतों से प्राप्त परिवादों के निस्तारण, चयनित असंतुष्ट परिवादों  एवं नियमित रूप से लॉग-ईन नहीं करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं/ समस्याओं की सुनवाई एव त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के अन्तर्गत प्रत्येक माह के तृतीय गुरुवार एवं गुरुवार को अवकाश होने पर आगामी कार्यदिवस को जिला स्तरीय जनसुनवाई के आयोजन के आदेशों की अनुपालना की जा रही है।