विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में अपर जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष एडीएम नेहरा व समिति सचिव एवं एडीएम द्वितीय व राजेन्द्र डांगा ने बैठक में आये प्रकरणों को धैर्य पूर्वक सुना व आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही के लिए कहा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे कारण किसी नागरिक को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहना होगा। ,
बैठक में 12 प्रकरणों पर सुनवाई हुई। जिसमें सुरसागर निवासी परिवादी संतोक सिंह द्वारा कबीर नगर व्यवसायिक भूखण्ड विक्रय योजना जोधपुर के अंतर्गत सार्वजनिक निलामी में खरीदे गये भूखण्ड की लीज डीड निष्पादित करने की शिकायत के संदर्भ में सतर्कता समिति द्वारा प्रार्थी को नगर निगम उत्तर से पट्टा जारी करवाया गया । परिवादी संतोक सिंह द्वारा 10 वर्षो के पश्चात पट्टा जारी होने पर सतर्कता सामिति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसी प्रकार भोपालगढ़ निवासी रेवन्त सिंह द्वारा चिरंजीवी से जुड़े निजी अस्पताल द्वारा कोरोना मरीज से 55 हजार 121 रूपये वसूलने की शिकायत के संदर्भ में सतर्कता समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से परिवादी को 54 हजार 910 रूपये की राशि का चैक प्रदान कर राहत प्रदान की गयी।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।