विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| जनजाति बालक आवासीय वि़द्यालय श्रीयादे नगर, ग्राम डिगाड़ी पंचायत समिति मण्डोर में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 20 जून है।
अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ) जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, (माढा) रैणु सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जोधपुर में जनजाति आवासीय विद्यालय का वैकल्पिक/ अस्थाई संचालन करने के लिए श्रीयादे नगर, ग्राम डिगाढी पंचायत समिति मण्डोर में जनजाति बालक आवासीय विद्यालय भवन का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से कक्षा 6 से 8 तक (40 बालक प्रति कक्षा) जनजाति बालकों के लिए 120 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। इस आवासीय विद्यालय में जनजाति बालकों को निःशुल्क रहना, खाना-पीना तथा शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।