बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 जोधपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 जोधपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार 18 जून को दो सत्र में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2:30 से सायं 4.30 बजे तक जोधपुर शहर एवं उसके निकटतम केन्द्रो यथा सालावास तनावडा, डांगियावास आदि पर चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

अपर जिला कलेक्टर (शहर-प्रथम), जोधपुर रामचंद्र गरवा ने बताया कि जोधपुर जिले में बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 के 100 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पारी में कुल 30792 अभ्यर्थियों में से 18570 अभ्यर्थी उपस्थित (60.31 प्रतिशत ) रहे तथा द्वितीय पारी में कुल 30792 अभ्यर्थियों में से 18320 अभ्यर्थी उपस्थित (59.51 प्रतिशत ) रहे।

उन्होंने बताया कि बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 के लिए 21 सतर्कता दलों का गठन किया गया था, जिसमें आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल प्रभारी एवं आरपीएस अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल के सदस्य बनाया गया था।