राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए डोर-स्टेप प्रि-काउंसलिंग व प्रि-काउंसलिंग अभियान का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में 13 अगस्त 2022 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम किया जायेगा। जिस संबंध में प्राधिकरण द्वारा डोर-स्टेप प्रि-काउंसलिंग के लिए गठित समिति के सदस्य मोहितास सिंह पंवार, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, मंडोर, जोधपुर महानगर एवं पैनल अधिवक्ता दीनदयाल पुरोहित द्वारा मंगलवार को पंचायत समिति लूणी में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों में डोर-स्टेप प्रि-काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेंद्र सिंह सांदू ने बताया कि डोर-स्टेप प्रि-कांउसलिंग 27 जून से आरम्भ किया गया है एवं  29 जून को पंचायत समिति मंडोर में डोर-स्टेप प्रि-काउंसलिंग करवाई जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वैन के माध्यम गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और अमरपद्म क्रेडिट कॉरपरेशन आदि बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के न्यायालयों में लंबित (धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली) से संबंधित प्रकरणों में प्राधिकरण के एडीआर भवन, जोधपुर महानगर में प्री-काउसंलिंग करवाई गई।