राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु डोर-स्टेप प्रि-काउंसलिंग व प्रि-काउंसलिंग अभियान का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से 13 अगस्त, 2022 से किया जाएगा। इसके संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा डोर-स्टेप प्रि-काउंसलिंग हेतु गठित समिति के सदस्य न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय, मंडोर, जोधपुर महानगर मोहितास सिंह पंवार एवं पैनल अधिवक्ता अषोक कुमार जोशी द्वारा आज शनिवार को इस प्राधिकरण के एडीआर भवन, जोधपुर महानगर में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों में डोर-स्टेप प्रि-काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेंद्र सिंह सांदू ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन के माध्यम गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के न्यायालयों में लंबित (धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली) से संबंधित प्रकरणों में आज शनिवार को इस प्राधिकरण के एडीआर भवन, जोधपुर महानगर में प्री-काउसंलिंग भी करवाई गई।