विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रवृति योजनाओं के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्री मेटिंक, पोस्ट मेटिंक, मेरिट कम मीन्स छात्रवृति प्रदान की जाती है। जिसके लिए विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण सस्थांओं के माध्यम से आवेदन करना होता है। इसके लिए सभी संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर एन.एस.पी. रजिस्टेंशन, केवाईसी अपडेशन, आधार आथेन्टीफिकेशन होना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि एन.एस.पी पोर्टल पर विद्यालयों व महाविद्यालयों के पंजीयन, केवाईसी एवं आधार ऑथेन्टीफिकेशन नहीं होने के कारण जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है तथा आवंटित लक्ष्य भी पूर्ण नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं ने अभी तक अपना रजिस्टेंशन व आधार बेस्ड केवाईसी नहीं करवाई है वे सभी संस्थान अपना रजिस्टेंशन व आधार बेस्ड केवाईसी आवश्यक रूप से शीघ्र ही करवायें ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ मिल सकें। जिन विद्यार्थियों को रजिस्टेंशन व केवाईसी अपडेशन के अभाव में छात्रवृति नहीं मिलती है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी
शिक्षण संस्थानों की होगी।