वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 : सामान्य ज्ञान ग्रुप सी एवं डी की परीक्षा दो पारियों में सफलतापूर्वक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अन्तर्गत रविवार को जोधपुर जिला मुख्यालय पर चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।

परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर, प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि इसमें सामान्य ज्ञान ग्रुप – सी की परीक्षा प्रथम पारी में प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक 39 परीक्षा केन्द्रों पर एवं सामान्य ज्ञान ग्रुप-डी की परीक्षा द्वितीय पारी में दोपहर 02.30 बजे से 04.30 बजे तक 51 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि प्रथम पारी में सामान्य ज्ञान ग्रुप-सी की परीक्षा में कुल 9922 अभ्यर्थियों में से 2976 अभ्यर्थी उपस्थित (29.99 प्रतिशत) तथा 6946 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पारी में सामान्य ज्ञान ग्रुप-डी की परीक्षा में कुल 13971 अभ्यर्थियों में से 4118 अभ्यर्थी उपस्थित (29.48 प्रतिशत) तथा 9853 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

डॉ. बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल सम्पादन हेतु 11 सतर्कता दलों का गठन किया गया, जिसमें आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं आरपीएस अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया। पेपर वितरण हेतु 19 उपसमन्वयक नियुक्त किये गए।