विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की जागरूकता एवं जनसहभागिता इकाई द्वारा समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रेम नगर कच्ची बस्ती, बनाड़ रोड पर लक्षित समुह बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में व्यक्तिगत स्वच्छता व साफ सफाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोग नियमित स्नान करें, खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोए, नाखुन नियमित रूप से काटें। साथ ही बताया कि अपने आस पास गन्दगी होने व साफ सफाई नहीं रखने के कारण मक्खी मच्छर उत्पन्न होते है जिससे मलेरिया व डेंगू जैसे रोग फैलते हैं। यदि समय पर उपचार नहीं लिया जाए तो रोगी की मृत्यु भी हो सकती है। बैठक में उपस्थित कचरा बिनने वाले बच्चों व महिलाओं को जानकारी दी गयी कि वे कचरा एकत्रित करते समय हाथों मे दस्ताने व मुँह पर मास्क अवश्य पहनें। कार्यक्रम में लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंण्डर स्टाफ धीरेन्द्र वैष्णव, संवेदक फर्म के एसओटी लक्ष्मी सैनी शीतल सोलंकी व उगम सिंह दहिया ने भाग लिया।