राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का समारोह शनिवार को जोधपुर में, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान के 75 कलाकारों को करेंगे सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी राज्य के 75 प्रतिष्ठित और उत्कृष्ट कलाकारों को शनिवार को सम्मानित व पुरुस्कृत करेगी। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि इन कलाकारों को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 25 मार्च, शनिवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में मध्याह्न 2.30 बजे आयोजन होने वाले समारोह में यह सम्मान प्रदान करेंगे।

समारोह में 1 फ़ेलोशिप, 12 अवार्ड, 6 युवा, 5 बाल पुरस्कार के साथ 51 कलाकारों को कला पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कला एव संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला व विशिष्ट अतिथि कलाविद् एवं मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमतीसंगीता बेनीवाल, महापौर श्रीमती कुन्ती परिहार, विधायक श्रीमती मनीषा पवार, श्रीमहेंद्र विस्नोई, नेता प्रतिपक्ष श्री गणपत सिंह चौहान, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, प्रो. अयूब खान, श्री सलीम खान, श्री नरेश जोशी, उप महापौर श्री अब्दुल करीम जॉनी तथा कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश करेंगी।

अकादमी सचिव डा. सूरजमल राव ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं कि अंतिम रूप दे दिया गया है। सम्मानित होने वाले कलाकार जोधपुर पहुँचने प्रारंभ हो गये हैं। समारोह की व्यवस्थाएं अकादमी उपाध्यक्ष अनीता ओर्डिया, कोषाध्यक्ष रमेश भाटी नामदेव, सदस्य शब्बीर हुसैन सहित अकादमी पदाधिकारी संभाले हुए हैं।