फिल्म निर्माता के.सी. बोकाड़िया, अभिनेता रवि झांकल, नरेन्द्र गुप्ता, अशोक बांठिया, अभिनेत्री व गायिका इला अरुण लेंगी सत्र में हिस्सा – सुबह आठ बजे कोक स्टूडियो फेम लोक गायिका भंवरी देवी की गायन प्रस्तुति
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से जनाना बाग (उम्मेद उद्यान) में आयोजित राजस्थान साहित्य उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को 6 साहित्यिक संवाद सत्र, काव्य सत्र व राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। सुबह 8 से 9ः30 बजे विजयदान देथा सभागार में कोक स्टूडियो फेम लोक गायिका भंवरी देवी की लोक गायन प्रस्तुति होगी। शाम सात बजे सांस्कृतिक संध्या के साथ साहित्य कुंभ-2023 सूर्य नगरी जोधपुर को विदा कहेगा।
कन्हैया लाल सेठिया सभागार में प्रातः 10 बजे से ’राजस्थान की सन्त परम्परा और साहित्य सृजन’, प्रातः 11ः30 बजे से ’प्रवासी राजस्थानी एवं उनका रचना संसार’ विषय पर संवाद सत्र होगा। यहीं दोपहर 2ः30 बजे से कैलाश मंडेला के संचालन में राजस्थानी कवि सम्मेलन होगा, जिसमें शिवराज छंगाणी, डॉ. आईदान सिंह भाटी समेत 15 कवि राजस्थानी कविताएं सुनाएंगे।
मीरा बाई मुख्य सभागार में प्रातः 10 बजे से इकराम राजस्थानी की अध्यक्षता में काव्य सत्र होगा, इसमें किशन दाधीच एवं भवानी शंकर व्यास ’विनोद’ समेत 5 कवि अपनी रचनाएं सुनाएंगे। यहीं प्रातः 11 बजे से ’बाल साहित्य सृजन की चुनौतियां और संभावनाएं’ विषय पर संवाद होगा।
मीरा बाई मुख्य सभागार में दोपहर 3ः30 बजे से ’राजस्थान का सांगीतिक एवं फिल्म परिदृश्य’ विषय पर होने वाले संवाद सत्र में मशहूर फिल्म निदेशक और निर्माता के.सी. बोकाड़िया का विशिष्ट वक्तव्य रहेगा। बिनाका जेश मालू की अध्यक्षता व अभिनेता रवि झांकल के निर्देशन में होने वाले सत्र में नाटककार बी.एम. व्यास, अभिनेता नरेन्द्र गुप्ता, अशोक बांठिया, गायिका व अभिनेत्री इला अरुण व विपिन तिवारी बतौर वक्ता उपस्थित रहेंगे