विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह द्वारा आदेश जारी कर जिला स्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर, बाढ नियंत्रण कक्ष को तुरन्त सक्रिय कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कर्मचारियों को लगाया गया है।
आदेश के तहत बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्टर परिसर में नागरिक सुरक्षा कार्यालय में 15 जून 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक की अवधि में 24 घंटे संचालित रहेगा। आपरेशन सेन्टर के दूरभाष नम्बर 0291-2650349, 2650350 एवं 0291-2556883 (1077 टोल फ्री) होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय एवं जिला आपदा प्रबंधन के सचिव के कार्यालय दूरभाष नम्बर 0291-2650519, बाढ नियंत्रण व इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर के प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक रामदीनाराम जाट के मोबाईल नम्बर 9314739574 रहेंगे तथा नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा के एलएफएम नरपत लाल प्रजापत के मोबाईल नम्बर 7737634175 को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी राज्य स्तर पर संचालित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, संभागीय आयुक्त, मौसम विभाग तथा जिले के जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, पुलिस विभागों एवं उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय से निरन्तर संपर्क में रहेंगे तथा जिले में घटित होने वाली प्रमुख घटनाओं की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
E.mail :vinayexpressindia@gmail.com