विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्य सरकार कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण के लिए निरंतर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेशनर्स को समय पर पेंशन भुगतान हेतु 20 करोड़ रुपए के अनुदान के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में वर्तमान में लगभग 1460 सेवानिवृत्त कार्मिक हैं, जिनको पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। श्री गहलोत के इस निर्णय से विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को पेंशन तथा सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान समय पर संभव हो सकेगा।