विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। बुधवार को शिव मंदिर हनवंत नगर में बीजेएस में नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 76,77 व 78 में महंगाई राहत शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सोंलकी, महापौर नगर निगम (उत्तर) श्रीमती कुंती देवडा, श्री हनुमानसिंह खांगटा, स्थानीय वार्ड संख्या 76 पार्षद श्री भीम राखेचा, वार्ड संख्या 77 के पार्षद श्री भवानी सिंह जोधा, वार्ड संख्या 78 के पार्षद श्री महिपाल सिंह खांगटा द्वारा वार्ड में निवासरत 48 व्यक्तियों को 69ए के तहत नगर निगम दक्षिण द्वारा तैयार किये गये पट्टे दिये साथ ही 6 वरिष्ठ नागरिकों को छड़ियों वितरण की गई।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी उपायुक्त नगर निगम (दक्षिण) श्री गोपाल परिहार ने समस्त विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों को शिविर में आये लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ देने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री आनन्द प्रकाश एवं श्री पुनमचंद द्वारा वृद्धजनों की पेंशन के आवेदन करवाये गये। इस अवसर पर श्री अमित विश्नोई, श्री प्रमेन्द्र सिंह, श्री राजेश सिंह चौहान, श्री नरेश जोशी, श्री रामनिवास गोदारा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।