सांख्यिकी दिवस पर जिले में आयोजित हुई संगोष्ठी एवं कार्यशाला : जोधपुर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रो. पी.सी.महालनोबिस की ओर से राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली के क्षेत्र एवं आर्थिक नियोजन एवं विकास में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 29 जून को सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार, 29 जून को जोधपुर के राजीव गांधी केन्द्र सभागार में 17वाँ सांख्यिकी दिवस पूरे हर्षोल्लास के के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. पी.सी.महालनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण से करते हुए उप निदेशक श्री मोहनराम पंवार ने किया।
 श्री पंवार ने आगन्तुक अतिथिगण का स्वागत किया। डॉ. हुक्मीचन्द लखारा, सांख्यिकी अधिकारी ने प्रो. पी.सी.महालनोबिस के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला की मुख्य थीम “अलाइनमेंट ऑफ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क विथ नेशनल इंडिकेटर फ्रेमवर्क फॉर मॉनिटरिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स” विषय पर चर्चा करते हुऐ जानकारी दी।
 श्री देवराज सारण सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना, जीवनांक साख्यिकी के संबंध में जानकारी दी। साथ ही जिले से पधारे हुऐं सांख्यिकी कार्मिकों एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने सांख्यिकी के महत्तव नवाचार तथा आंकड़ों की विश्वसनीयता पर विचार व्यक्त किये। श्री राजेन्द्र सिंह थापा, सहायक प्रोग्रामर, श्री रमेश प्रजापत सूचना सहायक ने पी.पी.टी. के माध्यम से विभागीय योजनाओं तथा सरकारी सांख्यिकी में गुणवत्ता पर जानकारी दी।
 सांख्यिकी विभाग व अन्य विभागों में पदस्थापित सांख्यिकी अधिकारियों व कार्मिकों तथा राजीव गांधी युवा मित्रों ने कार्यशाला में भाग लिया।
 कार्यक्रम का संचालन सांख्यिकी अधिकारी श्री तुलसीराम ने किया।