विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा रविवार को एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट ऑफिसर्स इन ईपीएफओ एग्जामिनेशन, 2023, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर इन – 2023 परीक्षा दो सत्रों में प्रात 9ः30 से 11 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से साय 4 बजे तक जोधपुर शहर की 34 शिक्षण संस्थाओं में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।
परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा के प्रथम सत्र में कुल 10 हजार 967 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 666 अभ्यर्थी (24.31 प्रतिशत)उपस्थित तथा 8 हजार 301 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय सत्र में कुल 11 हजार 054 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 531 अभ्यर्थी (22.90 प्रतिशत) उपस्थित रहे तथा 8 हजार 523 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।