विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एवं हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवाओं में 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 12307/12308, हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा में हावड़ा से दिनांक 30.07.2023 से एवं जोधपुर से दिनांक 01.08.2023 से 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे है।
2. गाडी संख्या 22307/22308, हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलसेवा में हावड़ा से दिनांक 31.07.2023 से एवं बीकानेर से दिनांक 02.08.23 से 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे है।
इस बढोतरी के पश्चात् उपरोक्त रेलसेवाओं 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार एवं 01 पेट्रीकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।