जोधपुर – स्वीप गतिविधियों की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर बैठक, नोडल अधिकारी ने दिए प्रभावी जागरुकता संचार के निर्देश, न्यून मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष जागरुकता कार्यक्रमों पर जोर दें – श्री सुराणा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना के संबंध में राजीव गाँधी केंद्र में स्वीप के नोडल अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें समस्त एईआरओ ने भाग लिया व अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
नोडल अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा ने समस्त एईआरओ को 3 दिन में टर्नआउट एम्पीमेंटेशन प्लान व आगामी 7 दिवस में बूथ वार कार्ययोजना  तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने विशेष प्रयास करें
उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले जिले के बूथों के बारे में विशेष कार्ययोजना तैयार कर इसके ठोस क्रियान्वयन के निर्देश दिए और कहा कि शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर वर्तमान में चल रही गतिविधियाँ के साथ-साथ रैलियाँ, मानव श्रृंखला आदि विशेष गतिविधियां संचालित कर मतदान जागरूकता लाने के प्रयास किये जाएं।
महिला मतदाताओं में लाएं जागरुकता
नोडल अधिकारी ने कहा कि गत विधान सभा चुनाव में जिन 217 बूथों पर महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुष मतदाताओ की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक कम रहा है उन सभी बूथ क्षेत्रों में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशेष अभियानों के द्वारा महिलाओ में मतदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास सुनिश्चित किया जाना  चाहिए।
ईवीएम व वीवीपेट प्रदर्शन के प्रबन्ध करें
श्री सुराणा ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों तथा कार्ययोजना अनुसार प्रत्येक बूथ स्तर पर ईवीएम एण्ड वीवीपेट प्रदर्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।