विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जोधपुर जिले भर में ग्रामीण अंचलों में शनिवार को उत्साह से शुरूआत हुई। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम का रंगारंग आगाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी मांगलिया में उप जिला प्रमुख श्री विक्रम सिंह विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री भल्लूराम खींचड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रोहित कुमार, उपखण्ड अधिकारी (जोधपुर उत्तर) श्री नीरज मिश्रा, केरू पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री चतुर्भुज ढाका, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजूराम चौधरी, केरु सरपंच श्री जितेंद्र चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केरु, श्री रामलाल प्रजापत एवं मुख्य भामाशाह श्री मोहन राम चौधरी उपस्थित थे।
अतिथियों ने ध्वजारोहण से खेल ओलंपिक का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली। प्रतिस्पर्धाओं का शुभारंभ रस्साकशी की रोमांचक प्रतिस्पर्धा से हुआ।
उप जिलाप्रमुख श्री विक्रमसिंह विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा एवं संयुक्त निदेशक श्रन्ी भल्लूराम खींचड़ ने खेलों के महत्त्व, अनुशासन की सीख और सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रदेश सरकार की इस योजना को प्रदेश में खेल विकास और खिलाड़ियों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास बताया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मशाल दौड़ ने सभी खिलाड़ियों में जोश भर दिया। महिलाओं की रस्साकसी आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य पुष्पा मीणा ने किया और प्रतियोगिताओं में उत्साहवर्धन के लिए उनके आगमन के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में सर्वश्री गोपाराम चौधरी, विशनाराम, आखाराम, मंगलाराम, गणपत राम डऊकिया, मांगीलाल संत, अर्जुन सिंह आदि ग्राम्य प्रतिनिधियों के साथ ही विद्यालय स्टाफ सदस्यों सर्वश्री कमल सिंह, धन्नाराम, लखन, बाबूलाल, अमराराम, मुल्तान राम, प्रहलाद, निम्बाराम, नीलम कुमारी, हम्माराम, तरुण, ज्योत्सना, विजयश्री, विमला, अर्चना आचार्य, सीमा, शारदा, प्रेमलता, विजय लक्ष्मी, प्रवीण कुमार लुक्कड़, गुलफसा आदि उपस्थित रहे।