विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार,7 अगस्त को दोपहर 12 बजे बाद वर्चुअल माध्यम से जिला फलौदी की शिला पट्टिका का अनावरण किया एवं फलोदी के स्वर्णिम अध्याय के आरंभ की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व नगर पालिका टाउन हॉल परिसर में माननीय शिक्षा मंत्री श्री बीडी कल्ला, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत , जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं उत्साहित फलौदीवासियों की उपस्थिति में विधि- विधान से फलौदी जिले की स्थापना कार्यक्रम हवन मंत्रोचार के साथ शुरू हुआ।
श्री कल्ला ने अपने संबोधन में फलोदी के आमजन की 40 वर्षों की मांग को स्वीकार करने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को फलौदी वासियों की ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि फलौदी जिला जोधपुर ग्रामीण, जैसलमेर ,बीकानेर एवं नागौर जिले के साथ सीमा साझा करता है।
इस अवसर पर लोहावट विधायक श्री किशनाराम विश्नोई ,फलौदी विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई, पीसीसी सदस्य श्री महेश व्यास , विशेषाधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी पुलिस श्री विनीत बंसल ,उपखंड अधिकारी डॉ अर्चना व्यास सहित अधिकारीगण एवं आमजन की उपस्थिति रही।