विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। चंदपोल के रिकतेश्वर भैरुनाथ मन्दिर प्रांगण में श्री श्रीमाली ब्राह्मण पाराशर गौत्र परिवार एवं पर्यावरण : विकास संस्थान, जोषपुर शहर कुलदेवी वटयक्षणी माता एवं पारेश्वर महादेव मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का त्रिदिवसीय कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया। 13 से 15 दिसम्बर 2023 आयोजित इस कार्यक्रम में कुलदेवी वटयक्षणी एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
अध्यक्ष लक्ष्मण राज त्रिवेदी ने बताया की आज बुधवार को पप्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारम्भ पं. जीवन किशोर जोशी के आचार्यत्व में शुरू हुआ गणेश पूजन,षोडस , मातृरिका पूजन,नन्दी श्राद्ध,के साथ प्रधान पीठ स्थापना हुई। घटस्थापना, सांय बजे से जलयात्रा पद्मसर तालाब ल से रवाना होकर रिकतेश्वर मैकनाथ मन्दिर, किलारोड पहुंची। उपाध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रकाश व्यास, ने बताया कि 14 दिसम्बर 2023 को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक पूजा, अर्चना, बद्ध (हवन) किया जायेगा। सचिव कैलाश चन्द्र विवेदी ने बताया कि 15 दिसम्बर 2023 को प्रात: 9 बजे से कुलदेवी वटयक्षणी माता एवं पारेश्वर महादेव की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा करके मन्दिर में स्थापित किया जायेगा। सॉम 6.30 बजे आरती के पश्चात पाराशर गौडीय परिवार के लिए प्रसादी रखी गयी है। कुलैः कुला चारै रुपास्य देवो। कुलदेवी अर्थात वंश परम्परा में पूजीतते देवी । प्रत्येक कुला में माता-पिता के पश्चात यदि कोई पूजनीय है तो वह आपके कुल की के कुल देवी है। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कमेटियां बनाई गई हैं। इस मौके पर अमरआर त्रिवेदी,कोषाध्यक्ष योगेश व्यास,सुनील त्रिवेदी, योगेश्वर त्रिवेदी,मनीष त्रिवेदी,अनिल व्यास,अश्विनी कुमार,रामरतन त्रिवेदी , हरीश ओझा , प्रभाकर व्यास जय शंकर व्यास आदि कार्यकारणी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।मुख्य यजमान सुभाषचन्द्र व्यास सह यजमान अनिल कुमार त्रिवेदी आनन्द प्रकाश व्यास,अभिनव त्रिवेदी,उमेश व्यास एवं सुनील कुमार त्रिवेदी ने भाग लिया।