विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने सोमवार को जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र की सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों के विकास की संभावनाओं को जांचा। शहर विधायक भंसाली ने इस अवसर पर कहा कि उनका लक्ष्य है कि उनके वर्तमान कार्यकाल के प्रथम 2 वर्षों में उनके क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की दृष्टि से समस्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये और इसी अवधि में उन विद्यालयों को ऐसा उन्नत और परिणामुन्खी बनाया जाये कि निजी विद्यालयों के मकड झाल में फसे समाज के कमजोर और निर्धन वर्ग के बच्चे यहां प्रवेश पाने के लिए लालायित हो। विधायक भंसाली ने रेजिडेन्सी स्कूल, सरदारपुरा स्कूल, बासनी स्टेशन स्कूल, शास्त्री नगर स्थित रामस्वरूप चिल्का स्कूल, सरला देवी गर्ग स्कूल एवं विशिष्ट पूर्व विद्यालय के बाद जालोरी गेट स्कूल का इस अवसर पर निरीक्षण किया।
शहर विधायक भंसाली ने बासनी स्टेशन स्कूल के निरीक्षण के समय कहा कि यहा समाज के सबसे कमजोर एवं वंचित श्रमिक वर्ग के परिवारो के बच्चे पढ़ने आते है इसलिए उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में यह विद्यालय रहेगा। इस विद्यालय में तीनों संकायों की उपलब्धता और उनके लिए पर्याप्त भवन एवं अन्य समस्त संसाधन वे सरकार के सभी स्तर के साथ-साथ विभिन्न सी.एस.आर फण्ड से भी उपलब्ध करवायेंगे। उन्होने मौके पर ही इस सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य को दिये। इसके बाद विधायक भंसाली ने विशिष्ट पूर्व विद्यालय, रामस्वरूप चिल्का विद्यालय एवं सरला देवी गर्ग विद्यालय जो कि एक साथ जुड़े हुऐ शास्त्री नगर में संचालित है, के तीनों प्रधानाचार्यो और जिला शिक्षा अधिकारी को एक साथ बैठाकर निर्देश दिया कि इन तीनों विद्यालयो को एक समेकित समुचित आदर्श शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव दो कार्यदिवस में उन्हे प्रस्तुत करे जिनको क्रियान्विति कराने के लिए ये अपना सर्वस्व झोंक देंगे।
सरदारपुरा विद्यालय के निरीक्षण के समय उन्होने वहा समस्त सरकारी विद्यालयों के लिए एक आदर्श सर्वसमावेशी शिक्षा का गतिविधियो का आयोजन एवं प्रशिक्षण केन्द बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि 100 गुणा 100 वर्गफुट की जमीन पर जी$4 पद्धति से एक समेकित ज्ञान एवं कला केन्द्र यहां बनाया जाये जिसमें विद्यार्थियों को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिले प्रथम तल पर सभी प्रकार के प्रशिक्षण गतिविधियों के संचालन का केन्द्र बने और उसके उपर नवीनतम तकनीकी युक्त ई-लाईब्रेरी, ई-लर्निंग का प्रशिक्षण केन्द्र बने ओर यह एक समुचित स्टेट ऑफ आर्टस एण्ड एजुकेयशन सेन्टर के रूप में विकसित हो। इसके बाद जालोरी गेट स्कूल का निरीक्षण करते समय विधायक अतुल भंसाली ने कहा यह जोधपुर के सर्वाधिक प्रचीन विद्यालयो में से एक है इस विद्यालय का विकास उनकी प्राथमिकता में है उन्होने मौके पर ही उपस्थित प्रधानाचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी को वहां आधा दर्जन कक्षा-कक्षों के निर्माण, शेड निर्माण और बालिकाओं के लिए एक सर्व सुविधायुक्त टॉयलेट ब्लॉक निर्माण के प्रस्ताव अविलम्ब प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये।
रेजिडेन्सी विद्यालय को उन्होने निजी विद्यालयो के प्रतिस्पर्धी विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विधायक अतुल भंसाली ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष वे 7 से 8 करोड़ रूपये इन शिक्षा केन्द्रों के विकास के लिए व्यय करने की योजना पर कार्य कर रहे है। इसके लिए वे स्वयं के विधायक कोष से. क्षेत्रीय सांसद निधि से, जोधपुर विकास प्राधिकरण के मद से और स्वयं के प्रयासो से विभिन्न सी.एस.आर फण्डस से राशि जुटायेंगे और उनका लक्ष्य है कि ये सभी विद्यालय ऐसे बने ताकि भविष्य में निजी विद्यालय भी इनको देखकर ईर्ष्या का अनुभव करे और समाज का सबसे कमजोर औरवंचित वर्ग के बालक यहा आकर गुणवत्तापूर्ण प्रतिस्पर्धी शिक्षा प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर जोधपुर विधायक अतुल भंसाली के साथ में जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता ज्ञानेश्वर व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक पुरुषोतम राजपुरोहित एवं रिपेश अग्रवाल व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित प्रबुध शिक्षा विद गणमान्य नागरिक साथ रहे।