प्रभारी मंत्री कल जेडीए व निगम के शिविरों का अवलोकन करेंगे : प्रशासन गांवों के संग अभियान में कल 14 शिविर लगेंगे

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जेडीए व नगर निगम में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविरों का अवलोकन करेंगे। प्रभारी मंत्री कल दोपहर 12 बजे लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरानाडा व दोपहर 2 बजे बिलाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत भावी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में जायेंगे। जिला कलक्टरर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जोधपुर जिले में 8 अक्टूबर को प्रशासन गावों के संग अभियान में 12 पंचायत समितियों में 14 शिविर आयोजित होंगे।उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर शुक्रवार को पंचायत समिति केरू की ग्राम पंचायत दईजर, पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत बोरानाडा, पंचायत समिति बिलाड़ा के भावी, पंचायत समिति भोपालगझ में शलामलिया, पंचायत समिति पीपाड़ शहर में साथीन, पंचायत समिति बावड़ी में लवेरा खुर्द, पंचायत समिति ओसिंया में भीमसागर, पंचायत समिति तिवंरी में महादेवनगर, पंचायत समिति फलोदी में सिहड़ा, पंयायत समिति शेरग में साई, पंचायत समिति बालेसर में उदयसर व कोनरी व पंचायत समिति आउ में ग्राम पंचायत लक्ष्मण नगर व सियोल नगर में शिविर आयोजित होंगे। जेडीए में श्विर जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जेडीए में जोन पूर्व में ग्राम डिगाड़ी के समस्त खसरे, जोन पश्चिम में ग्राम चौपासनी के समस्त खसरे, जोन उत्तर में ग्राम मंडोर के अनुमोदित खसरे व जोन दक्षिण मतें ग्राम जोधपुर खसरा संख्या 775/31, 775/112, 911/747, 775/75, 775/76 राजस्व गांव जोधपुर के शिविर लगेंगे। नगर निगम में इन वार्ड में लेंगें शिविर नगर निगम आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 43 व नगर निगम दक्षिण आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि नगर निगम दक्षिण में वार्ड संख्या 43 व 47 में शिविर आयोजित होंगे।