संयुक्त रक्षा सर्विस परीक्षा II एवं राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी और नेवी एकेडमी परीक्षा II के आयोजन की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर।  संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सर्विस परीक्षा एवं राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी और नेवी एकेडमी परीक्षा रविवार 14 नवम्बर 2021 के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं संबंधी बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला कलक्टर शहर प्रथम रामचन्द्र गरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में एडीएम शहर प्रथम रामचन्द्र गरवा ने सभी केन्द्रधीक्षकों से परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, बैठने के लिए फर्नीचर, जैमर, जनरेटर आदि रखने की व्यवस्था करने के लिए कहा ताकि अभ्यर्थी को परीक्षा में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने परीक्षा के पेपर के खोलने, वितरण, ओएमआर शीट के वितरण, सही तरीके से पैकिंग करने तथा समय रहते ओएमआर को जाब्ते सहित पोस्ट ऑफिस पहुचाने के उचित व्यवस्था करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने निजी विद्यालयों के नियमित शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाने के लिए कहा। बैठक में अपर सेक्रेटरी यूपीएससी आरके दीक्षित ने परीक्षा के संबंध में यूपीएससी के निदेर्शो के संबंध में सभी को जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त डीईओ संजय परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा, सहित समस्त सहायक कॉर्डिनेटिंग सुपरवाईजर्स एवं सेन्टर सुपरवाईजर्स व सहायक सुपरवाईजर्स, इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स आदि उपस्थित थे।