जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान 26 को

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण व प्रस्थान कल

26 अगस्त को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा मतदान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिले में पंचायत राज संस्थाओं के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के प्रथम चरण 26 अगस्त को चुनाव डयूटी में लगे मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण व मतदान दलों की रवानगी राजकीय पॉलिटेक्निक महाविघालय पुरूष व महिला से बुधवार 25 अगस्त को होगी। गुरूवार 26 अगस्त को प्रातः 7.30 से सांय 5.30 बजे तक मतदान होगा।

प्रथम चरण चुनाव का द्वितीय प्रशिक्षण व मतदान दलों का प्रस्थान कल

 

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) इन्द्रजीत सिंह के अनुसार 26 अगस्त को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान होगा। उन्होने बताया कि प्रथम चरण के लिए पंचायत समिति फलौदी में 94 मतदान केन्द्रों के लिए बुधवार 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविघालय से, बाप के 100 मतदान केन्द्रो के लिए प्रातः 11 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक पुरूष महाविघालय से, घंटियाली के 94 मतदान केन्द्रो के लिए प्रातः 11 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक पुरूष महाविघालय से, केरू के 100 मतदान केन्द्रो के लिए दोपहर 1 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक पुरूष महाविघालय से, मण्डोर के 123 मतदान केन्द्रो के लिए दोपहर एक बजे राजकीय पॉलिटेक्निक पुरूष महाविघालय से, औसिया के 169 मतदान केन्द्रो के लिए प्रातः 11 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महिला महाविघालय व पंचायत समिति तिवरी के 170 मतदान केन्द्रो के लिए दोपहर 1 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महिला महाविघालय से मतदान दलो का प्रस्थान होगा।


जिले में निर्वाचन क्षेत्रों में रहेगा मतदान दिवस पर अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के आम चुनाव 2021 के मतदान दिवस के 26 अगस्त को प्रथम चरण में पंचायत समिति फलौदी, बाप, घंटियाली, केरू, मंडोर, ओसिया, तिवरी, द्वितीय चरण 29 अगस्त को शेरगढ, बालेसर, सेखाला, चामू, लोहावट, बापिणी, आउ, देचू व तृतीय चरण 1 सितम्बर को भोपालगढ, बावडी, बिलाडा, पीपाड शहर, लूणी व धवा में सभी विभागों, संस्थाओं, उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

पांच किलोमीटर परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रथम चरण निर्वाचन क्षेत्रों में 24 अगस्त सांय 5.30 से 26 अगस्त सांय 5.30 बजे तक, द्वितीय चरण क्षेत्र में 27 अगस्त को सांय 5.30 बजे से 29 अगस्त को सांय 5.30 बजे व तृतीय चरण के लिए 30 अगस्त से सांय 5.30 बजे से 1 सितम्बर को सांय 5.30 बजे तक पांच किलोमीटर परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा।

मतदान के दिन सवेतन अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में तीन चरणों में हो रहे चुनाव में संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औधोगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो लोकसभा व विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उसे मतदान के दिन सवेतन अवकाश मंजूर किया जायेगा।

चुनाव नियन्त्रण कक्ष

demo pic

जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव के लिए तहसील कार्यालय जोधपुर में तीन पारियों में चुनाव नियन्त्रण कक्ष अनवरत जारी है। इसकी प्रभारी उपायुक्त उतर अदिति पुरोहित व विकास अधिकारी ग्राम सेवक ट्रेनिग सेन्टर चिन्दम्बरा परमार सहायक प्रभारी है। नियन्त्रण कक्ष के फोन नम्बर 0291-2650345 है।