जोधपुर – बेसहारा व्यक्तियों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने विशेष अभियान जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा वर्तमान में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए खुले आसमान के नीचे रह रहे बेसहारा व्यक्तियों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों/आश्रय स्थलों में दाखिल कराने के लिए इन दिनों विशेष अभियान जारी है। यह 31 जनवरी तक चलेगा।

इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह सांदू के निर्देशानुसार नगर निगम उत्तर/दक्षिण, जोधपुर टीम के सदस्यों तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिन्टियर्स द्वारा बुधवार रात्रि में फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे रह रहे बेसहारा व्यक्तियों की पहचान करते हुए उन्हें नजदीकी रैन बसेरों/आश्रय स्थलों में रहने के लिए प्रेरित किया गया। इन बेसहारा व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े एवं कम्बल भी बांटे गए। इन आश्रय स्थलों की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।