विद्युत तंत्र को सुदृढ़ बनाते हुए बेहतरी से निभाएं दायित्व : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
उपभोक्ताओं की संतुष्टि और जन विश्वास हमारी प्राथमिकता – ऊर्जा मंत्री
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने बिजली की बढ़ती मांग के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया है और कहा कि इस दिशा में भरसक प्रयास निरन्तर जारी हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने सोमवार शाम जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय सभागार में संभागस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने जोधपुर संभाग में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित तमाम गतिविधियों, योजनाओं, बिजली प्रबन्धन एवं वितरण, भीषण गर्मी के दौर में व्याप्त चुनौतियों के बीच बेहतर कार्य संपादन और बिजली समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए निर्धारित प्रयासों आदि की विस्तार से समीक्षा की और डिस्कॉम अधिकारियों एवं अभियन्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य, विधि परामर्शी कार्यालय एवं न्याय विभाग मंत्री श्री जोगाराम पटेल, उद्योग एवं युवा एवं खेल राज्यमंत्री श्री के के बिश्नोई, शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, बिलाडा विधायक श्री अर्जुन लाल गर्ग, फलोदी विधायक श्री पब्बाराम, शेरगढ़ विधायक श्री बाबू सिंह राठौड ओसियां विधायक श्री भैराराम सियोल, पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जोधपुर डिस्कॉम की निदेशक (वित्त) श्रीमती कीर्ति कच्छवाहा, निदेशक (तकनीकी) डॉ. संजय वाजपेयी, मुख्य लेखा नियंत्रक श्री एस.के. गोयल, कंपनी सचिव श्री आर. के. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, संभागीय मुख्य अभियंता (जोधपुर संभाग) श्री पी एस चौधरी, संभागीय मुख्य अभियंता प्रसारण निगम श्री सुधीर जैन, अधीक्षण अभियंता प्रसारण निगम श्री कुरैशी एवं श्री सोनी सहित डिस्कॉम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दूरदर्शी कार्ययोजना बनाएं
उन्होंने आगामी समय में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए विद्युत तंत्र को सुदृढ़ बनाते हुए व्यापक उपादेय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इसके लिए डिस्कॉम के अधिकारीगण भविष्य के अनुरूप दूरदर्शी सोच को सामने रखकर कार्ययोजना बनाएं ताकि उपभोक्ताओं की आशाओं और अपेक्षाओं को अच्छी तरह पूरा किया जा सके।
बिजली तंत्र की बेहतरी और सुदृढ़ता पर ध्यान दें
उन्हांने कहा कि इसके लिए बिजली तंत्र से संबंधित संरचनात्मक विकास, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा समूचे तंत्र को बेहतर बनाने पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए अधिकारी भावी आवश्यकताओं का समुचित आकलन करते हुए नए सब स्टेशनों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार करें और इनसे संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं।
लापरवाह संवेदकों के खिलाफ कार्यवाही करें
श्री नागर ने विद्युत तंत्र विकास एवं विस्तार गतिविधियों को पूर्ण करने में निर्धारित समय का पूरा-पूरा ध्यान रखने का आह्वान करते हुए स्वीकृतिशुदा ग्रिड सब स्टेशनों के कार्य में विलम्ब को गंभीर बताया और कहा कि समय पर कार्य संपादन में अक्षम रहने वाले संवेदकों को ब्लेक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय पर कार्य पूरे नहीं करने वाले संवेदकों को चिह्नित कर ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की आए और ऐसे संवेदकों को नए टेण्डरों में भाग लेने से वंचित किया जाए।
शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुसार अधिकारी विद्युत उत्पादन, प्रसारण व वितरण तंत्र में सुधार लाते हुए आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और इसे दृष्टिगत रखते हुए आम बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं का हर स्तर पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने आरडीएसएस योजना में सेग्रीगेशन कर नए फीडर प्रस्तावित करने तथा पूर्व से स्वीकृत जीएसएस के कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने दिए।
पूरी-पूरी जवाबदेही दर्शाएं
ऊर्जा मंत्री ने आमजन के लिए बिजली को बुनियादी जरूरत बताया और कहा कि विद्युत सेवाओं और सुविधाओं की आपूर्ति के प्रति अधिकारी पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से दायित्वों को निभाएं तथा इसके लिए जनप्रतिनिधियों और आमजन से सतत संवाद कायम रखते हुए अपनी सेवाओं को आदर्श स्वरूप प्रदान करें।
ठोस निर्देश दिए
श्री नागर ने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने, स्वीकृत परियेजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने, पूरी जिम्मेदारी से काम करने, पुराने हो चुके फीडरों को चिह्नित कर लोड बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय करने, नवीन स्वीकृत जीएसएस के साथ-साथ वर्तमान में लोड के अनुसार फिजिबिलिटी चेक कर उत्पादन क्षमता बढ़ाने आदि के लिए स्पष्ट निर्देश प्रदान किए।
गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दें
श्री नागर ने नई विद्युत लाइन स्थापित करते समय बिजली के खंभों की गुणवत्ता की जांच के लिए समय-समय पर टीम भेजकर जांच करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पोल अथवा विद्युत लाइन की कमी के कारण फाल्ट नहीं आना चाहिए तथा क्षेत्र में दुर्घटना नहीं होनी चाहिए।
समन्वय के साथ बेहतर कार्य संपादन हो
उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित तीनों निगम पारस्परिक समन्वय के साथ कंट्रेटर्स के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करे और कार्यों की पूर्णता में समय तथा बेहतर गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखें।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा दें, अधिकाधिक लोगों को जोड़ें
ऊर्जा मंत्री ने सौर ऊर्जा को प्रदेशवासियों के लिए बेहतर एवं श्रेष्ठ विकल्प बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में अधिकाधिक लोगों को जोड़कर लाभान्वित करने के पूरे और पक्के प्रयासों में जुटी हुई है। डिस्कॉम अधिकारियों का दायित्व है कि किसानों और आमजन को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए लाभान्वित करने में सहभागिता निभाएं।
व्यापक प्रचार-प्रसार करें
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में किए गए सरलीकरण के बारे में आम जनता को बताएं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के हरसंभव माध्यम का उपयोग करते हुए इस योजना को राजस्थान में आशातीत सफल बनाएं। सोलर पर विद्युत सब स्टेशन निर्भर रहेंगे तो आने वाले समय में किसानों एवं उपभोक्ताओं को दिन में पर्याप्त बिजली आपूर्ति अच्छी तरह हो सकेगी।
हर स्तर पर हो प्रभावी कार्य
ऊर्जा मंत्री ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की जांच कराने, कृषि एवं घरेलू बिजली कनेक्शन्स के लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करने, डिस्कॉम के पोल्स से अनधिकृत तौर पर लिए जा रहे कनेक्शन्स के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने, अभियान चलाकर सर्वे करवाकर सुरक्षा की दृष्टि से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झूलते तारों, एलटी लाइन, टेढ़े-मेढे पोल्स आदि को दुरुस्त करने तथा अभियानों में दर्ज किए गए बिजली कनेक्शन के प्रकरणों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने, ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर को सर्वे करवा कर बदलने तथा स्वीकृतिशुदा ट्रांसफार्मर्स का कार्य तत्काल आरंभ कराने आदि के लिए निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आरडीएसएस योजना अंतर्गत जीएसएस के लिए सीएस एक्सटेन्शन की समस्या का संज्ञान लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जनसंख्या एवं लोड को बढ़ती डिमांड को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नवीन जीएसएस, अपग्रेडेड जीएसएस की आवश्यकता के मद्देनजर डिस्कॉम द्वारा समुचित सर्वे करवाकर कार्य योजना बनाने और भावी पॉवर सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि ऐसी पॉलिसी बनाई जाएगी जहां कॉलोनियों के प्लानिंग में ट्रांसफॉर्मर्स के लिए स्थान चिह्नित होगा।
जनप्रतिनिधियों ने दिये अहम् सुझाव
विधि मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते लोढ के दृष्टिगत नए जीएसएस बनावाए जाए।
बैठक में फलोदी विधायक श्री पब्बाराम बिश्नोई, ने विद्युत तंत्र के विकास एवं विस्तार तथा संसाधनों एवं संरचनाओं की उपलब्धता के साथ ही बिजली से संबंधित तमाम समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अभियान के तौर पर कार्य संपादन पर बल दिया।
शेरगढ़ विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़ ने अपने क्षेत्र की बिजली से संबंधित जरूरतों के बारे में आवश्यक सुझावों से अवगत कराया। उन्होनें पुरानी बिजली लाइनों को रबी सीजन से पहले हर हाल में दुरुस्त करने पर बल दिया और कहा कि मरम्मत योग्य ट्रांसफार्मर में आवश्यक सुधार के बाद संबंधित फर्म की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए जिससे की ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होने की समस्या सामने न आए।
शहर विधायक श्री अतुल भंसाली ने शहर में झूलते तारों के जाल से निजात दिलाने के लिए अंडरगाउंड केबलिंग का सुझाव दिया। सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी ने इंडस्ट्रीज के लिए संपूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सुझाव दिए।
बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुन लाल गर्ग ने अपने क्षेत्र में कृषि कनेक्शन्स को गति देने का सुझाव दिया और कहा कि इन कार्यों को अभियान के रूप में लेकर गति प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने अपने क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस बनाने हेतु सुझाव दिया।
ओसिया विधायक श्री भैराराम सियोल ने अपने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हेतु अतिरिक्त जीएसएस बनवाने के सुझाव दिए।
समीक्षा बैठक में कृषि क्षेत्र के लिए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता, किसानों की समस्याओं के निराकरण, किसानों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराने आदि पर गहन चर्चा करते हुए व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए। क्षति कम कर राजस्व प्राप्ति के लिए सार्थक एवं व्यापक प्रयासों के निर्देश भी दिए गए।
दी प्रगति की जानकारी
जोधपुर डिस्कॉम के निदेशक (तकनीकि) डॉ. संजय वाजपेयी ने पीपीटी के माध्यम से कुसुम सी कंपोनेंट, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, आरडीएसएस आदि योजनाओं को प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई कि नियमित समीक्षा व जानकारी के अभाव में विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ता स्वयं लिफ्टर व लोडर का कार्य कर रहे है। इस संबंध में ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी टेंडर के नियमों के अंतर्गत लिफ्टर व लोडर पर कार्यवाही कर पेनल्टी लगाएं। सभी जनप्रतिनिधियों अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए ग्रिड सब स्टेशन की मांग की।
ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने संभी संबंधितों को बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना करने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा शीघ्र ही इन कार्यों की प्रगति के लिए एक समीक्षा बैठक ली जाएगी।