विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर – आलेख मुकेश पुनिया।हमारी नगर विकास न्यास में इन दिनों पट्टा माफियाओं ने जबरदस्त धूम मचा रखी है,जो पट्टे बनाने के लिये खुली बोली लगाकर वसूली कर रहे है। पता चला है कि न्यास के कई अफसर और कार्मिक भी इनके पार्टनर बने हुए है,इसलिये वसूली का खेल खुलकर चल रहा है। मगर अब इनका बुरा दौर शुरू होने वाला है,खबर मिली है कि न्यास के अफसर की दलाली करने वाले एक पट्टा माफिया हमारे हाईवोल्टेज डिविजनल सॉब की रड़ार में आ गया और थोड़ी सी सख्ती बरतने पर उसने कई राज भी उगल दिए। इसकी भनक लगने के बाद न्यास के पट्टा माफिया जगत में जोरदार खलबली सी मची हुई है। इस मामले में न्यास के तहलीलदार का नाम चमकदार अंदाज में सामने आने के बाद वह डिफेंस मोड़ में आ गय है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।