विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर को पर्यटन क्षेत्र में ख्याति दिलाने वाले लोक कलाकारों के चेहरे आज खुशियों से सरोबार थे। कोरोनाकाल की मार झेल आर्थिक रूप से टूट चुके लोक कलाकार परिवारों का आज जिला प्रशासन सहारा बना। ग्रुप फॉर पीपल तथा कलाकार कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में कलाकार भवन में जिला प्रशासन और जिला रसद विभाग द्वारा लोक कलाकार परिवारों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से खाद्य सामग्री किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर आशीष मोदी के मुख्य आतिथ्य, जिला रसद अधिकारी की अध्यक्षता जब्बर सिंह चारण, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, पार्षद देवी सिंह चौहान और पूर्व पार्षद श्रीमती मूलकंवर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक मांगणियार लोक कलाकार परिवारों और कठपुतली निर्माता लोक कलाकार भाट परिवारों को खाद्य अनाज गेंहू, चने के किट वितरित किये गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण के चलते कई परिवार संकट में आये है। राज्य सरकार द्वारा ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग और संबल के लिए खाद्य अनाज वितरण के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि सरकार का लाभ वास्तविक परिवारों तक पहुंचे हमने यह अपनी प्रशासनिक टीम के साथ सुनिश्चित किया। इसके साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता पीड़ितों को तत्काल और समय पर मिले ताकि उन्हें तात्कालिक राहत मिले। उन्होंने कहा की कोरोना काल में जिला प्रशासन के अधिकारियों,मेडिकल से जुड़े अधिकारियों, कार्मिको, भामाशाहों ने जो सेवा की मिशाल कायम की उसी की बदौलत कोरोना के संकट से हम उबरे है।
उन्होंने कहा की रिजवान फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया जिसके लिए चंदन सिंह भाटी ने मेहनत की, जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया, उन्होंने कहा की तीसरी लहर या भविष्य में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आप लोगो को जागरूक होकर रहना होगा, सभी अपना वेक्सीनेशन कराये, मास्क पहन कर रखंे, सामाजिक दुरी की पूरी पालना करे। उन्होंने कहा की लोक कलाकारों लिए राज्य सरकार ने योजना बनाई है, उसका शीघ्र क्रियान्वयन करेंगे।
जिला रसद अधिकारी जब्बर सिंह चारण ने कहा की सरकार कोरोना के बाद कमजोर परिवारों के सहयोग के लिए कई योजनाएं लाई है। इन योजनाओं का लाभ वास्तविक परिवारों को मिले यही प्रयास रहता है। आज आप सब को देख शकुन मिला।
नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल का समय धीमा पड़ा है, सभी ने मिलकर प्रयास कर कोरोना को मात दी, मगर हमे भविष्य में पूर्ण सावचेती बरतनी होगी, गाईडलाइन की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा की लोक कलाकार परिवारों को नगर परिषद से सहयोग अपेक्षित हो जरूर बताये, आप अपनी समस्याएं बताये हम समाधान का पूरा प्रयास करेंगे। चंदन सिंह भाटी ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी द्वारा में प्रशासनिक टीम के साथ किये कार्यो पर प्रकश डालते हुए उनकी दूरष्टि और प्रशासनिक क्षमता की जानकारी प्रदान की। पार्षद देवी सिंह चौहान ने कहा की जिला प्रशासन ने आज लोक कलाकार परिवारों के चेहरे पर जो मुस्कराहट दी उसके लिए जिला कलेक्टर और उनकी टीम आभार, कमल सिंह भाटी रामगढ़ ने स्वागत उद्बोधन दिया।
लोक कलाकारों का उत्साह के साथ किया स्वागत
जिला कलेक्टर मोदी के कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर प्रवेश द्वार पर लोक कलाकारों के दल ने अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार चम्पे खान के नेतृत्व में जोरदार ढोल, थाली, विभिन्न साज खड़ताल, सारंगी, श्रीरख, सहनाई आदि से लोक गीतों की धुनों पर स्वागत किया। मुख्य द्वार पर बालिकाओं रिद्धि, सिद्धि, पारुल भाटी, श्रीमती मूल कंवर, श्रीमती किरण भाटी ने जिला कलेक्टर का कुमकुम तिलक और पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पचास से अधिक लोक कलाकारों ने केसरिया बालम स्वागत से जिला कलेक्टर मोदी भाव विभोर हो गए। ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जिला कलेक्टर सहित अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर नत्थू सिंह चौहान, मुकेश गज्जा, श्रीमती किरण कंवर भाटी, राजेंद्र सिंह चौहान, सत्यनारायण व्यास, प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान, ओम सिंह चौहान,लक्ष्मीनारायण भाटी, अजय सिंह राहड़, शैतान सिंह देवड़ा,विजेंद्र सिसोदिया, कठपुतली कला के मर्मज्ञ खैराती लाल, बुजुर्ग लोक कलाकार झूठे खान, बूटे खान, जस्सू खान, फुसे खान, खेते खान, दिलबर खान, बाबू खान, गुलाम खान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह भाटी ने किया।