विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री नारायण दास पुरोहित ने बताया कि 5 से 10 दिसंबर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर की काव्या स्वामी अंडर 15 गर्ल्स में मिक्स डबल्स और डबल्स दोनों ही इवेंट्स में फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया इसी क्रम में बीकानेर की ही पूनम स्वामी अंडर 17 गर्ल्स डबल्स का फाइनल जीत कर स्वर्ण पदक हासिल किया । इसी प्रतियोगिता में अंडर 17 में जागृत बिनानी और पूनम स्वामी ने मिक्स डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया ।