जिला परिषद कार्यालय में खेजड़ी पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मरू प्रदेश के कल्पवृक्ष खेजड़ी के संरक्षण व पौधारोपण संकल्प अभियान के तहत जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या. के ने कहा कि मरू क्षेत्र में खेजड़ी जीवनदायिनी एवं कल्पवृक्ष के रूप में जाना जाता है और यहां के पर्यावरण संतुलन के लिए इस वृक्ष का अधिकाधिक रोपण होना आवश्यक है। खेजड़ी यहां जनजीवन के साथ पारंपरिक रूप से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से आमजन को जोड़कर पारिस्थितिकी संतुलन में उनका सहयोग लिया जा सकता है।


संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की पहल पर जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर खेजड़ी के पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इसे एक जन मुहिम बनाना है।


संभाग के समस्त जिलों और बीकानेर के अंतर्गत समस्त राजकीय कार्यालयों में भी इस अभियान के तहत खेजड़ी लगाई जा रही है। इस अवसर पर जिला परिषद कार्यालय के अधिकारियों, कार्मिकों ने राज्य के इस पारंपरिक कल्पवृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर सहायक अभियंता आराधना शर्मा, समन्वयक आई. ई सी गोपाल जोशी सहित दिनेश पालीवाल, किशन शर्मा, नारायण किराड़ू,राजकुमार शर्मा,राम कुमार व्यास,प्रदीप बिठू,राकेश मान, महिपाल बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

उल्लेख है कि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज. के. पवन तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान बीकानेर में खेजड़ी का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की थी।