विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। नेहरू युवा केंद्र, जोधपुर द्वारा राजकीय महिला आईटीआई के सहयोग से संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संविधान को जानो प्रश्नोत्तरी का आयोजन इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य, पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री आशीष वर्मा एवं आईटीआई के अधीक्षक श्री एम. एस.गहलोत की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आचार्य ने युवाओं को संविधान का रक्षक बनने का आव्हान किया। श्री आशीष वर्मा ने संविधान में निहित अधिकार एवं कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अधीक्षक श्री एम एस गहलोत ने युवाओं को बहुआयामी कैरियर एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला युवा अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इसके अंतर्गत छात्राओं ने संविधान पर भाषण भी दिए।
इस अवसर पर शपथ भी ली गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईटीआई के शिक्षक, छात्राएं व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।