राजस्व मंडल में कोविड-19 वेक्सीनेशन शिविर 6 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्व मंडल प्रशासन एवं मंडल की विभागीय समिति के साझे में चिकित्सा विभाग के सहयोग से कोविड-19 वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन 6 सितंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से राजस्व मंडल परिसर में होगा।

राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि राजस्व मंडल कार्मिक एवं अभिभाषकों के लिए आयोजित होने जा रहे इस शिविर में पूर्व में वैक्सीनेशन के विविध स्तरीय डोज से वंचित एवं प्रिकोशन डॉज के पात्र व्यक्तियों का वेक्सीनेशन कराया जाएगा।

शिविर में कोविशील्ड व कोवेक्सीन डोज लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी मंडल में कार्मिक एवं अभिभाषकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कोविड टीकाकरण, काढ़ा वितरण तथा कोविड-19 शिविरों के सफल आयोजन किये जा चुके हैं।