कुमार सर क्लासेज में आरएएस फाउंडेशन, एएसआई (महिला) तथा सब इंस्पेक्टर का नया बैच 4 अगस्त से  शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीकानेर शहर से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अब तक हजारों विद्यार्थियों को उनकी मनचाही सफलता अर्जित करवाने में सहायक बीकानेर जिले के प्रतिष्ठत शिक्षक कुमार विप्लव सर द्वारा सी 29 सुरजपुरा खटूरिया कॉलोनी स्थित उनकी कोचिंग संस्थान कुमार सर क्लासेज में आरएएस फाउंडेशन, एएसआई (महिला) तथा सब इंस्पेक्टर का दूसरा बैच सांय 3 बजे से शुरू किया जा रहा है. कुमार सर ने इस अवसर पर बताया की हमारे यहां अनुभवी टीम द्वारा आधुनिक रिसर्च के साथ मनोवैज्ञानिक तरीके से अध्यापन करवाया जाएगा, विद्यार्थियों की सफलता ही हमारा एक मात्र ध्येय है, इस बैच में नियमित रूप से क्वालिटी टैस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों का अवलोक किया जायेगा। इस बैच में प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी हेतु 9461155375 तथा 9602375353 मोबाइल नंबर पर सीधा संपर्क किया जा सकता है।

जानिए कुमार विप्लव सर के शैक्षणिक अनुभव के बारे में


कुमार विप्लव सर को 12 वर्षों का अध्यापन का अनुभव है, कुमार सर 4 बार कर्मचारी चयन आयोग की कोमन ग्रेजुएशन लेवल प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं, 6 बार बैंक पीओ में चयनित हो चुके हैं, साथ ही बिहार के सुपर 30 बैच (आनंद कुमार के) के एक्स विद्यार्थी रह चुके हैं।