*विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने उत्साह से किया श्रमदान*
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार वनस्टॉप सेण्टर जोधपुर द्वारा रविवार को प्रातः एयरपोर्ट रोड स्थित वार्ड न. 67 में ऑफिसर मैस के पास सड़क पर कचरा संग्रहण स्थल व कचरा पात्र के पास एकत्रित गंदगी व कचरे की सफाई हेतु “स्वच्छता ही सेवा“ अंतर्गत सफाई हेतु श्रमदान अभियान चला कर परिसर की साफ-सफाई की गयी।


स्थानीय निवासियों ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्थल पर रखे गये कचरा पात्र से नियमित कचरा उठाने व आस-पास फैले हुए कचरे एवं गंदगी को नियमित रूप से उठाने की का सुझाव दिया।