जन समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री 

तेलीवाड़ा में जनसुनवाई कर अभाव- अभियोग सुने

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने ने तेलीवाड़ा में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिबद्व है। राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है व इसके तहत ग्राम पंचायत पंचायत, जिला स्तर एवं राज्य सरकार तक जन सुनवाई की जा रही है। इसके साथ ही संपर्क पोर्टल एवं 181 पर आमजन की शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि वे स्वयं नियमित तौर पर अपने निवास एवं विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जनसुनवाई कर आमजन को राहत देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण, चिन्नू, भागू का गांव, भीखोड़ाई एवं बाड़मेर जिले के बरियाड़ा में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी परिवेदना प्राप्त हुई जिनका उन्होंने हाथों-हाथ अधिकारियों से निस्तारण करवा कर आमजन को राहत प्रदान की।