फुलवारा गॉव में विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास और इन्टर कनेक्शन का किया लोकार्पण

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने किया शिलान्यास व लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के फुलवारा गॉव में जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा बनाये गये 33केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास एवं 132केवी से 33केवी इन्टर कनेक्शन का लोकार्पण किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले पॉच वर्षों के दौरान सर्वाधिक बजट आवंटित कर विकास को अपेक्षित गति दी है इसके अलावा पिछले बजटों में कोई नया कर भी नही लगाया है अपितु किसानों के लिये अलग से बजट पेश कर अन्नदाताओं को कई सौगातें दी हैं। उन्होंने सरपंचों को सुझाव दिया कि वे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को जानकारी दें जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा क्षेत्र में विकास अनेक कार्य कराये हैं और हम दोनों मिलकर इस क्षेत्र में विकास को और अधिक गति दिलायेंगे। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन बनने के बाद क्षेत्र के निवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई मिलना शुरू हो जायेगी। यह सब स्टेशन पीपला व इकरन फीडर को भी विद्युत सप्लाई उपलब्ध करायेगा तो इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को आबादी बढाने का कार्य भी करना चाहिये जिससे कई योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री का ग्रामीणों द्वारा 51 किलो की फूलमाला व चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. दयाचन्द पचौरी, सुरेशपाल, मंुशी पहलवान, किशनसिंह, भीमसेन , मानसिंह, नेमसिंह, मोहनसिंह, सतीश सोगरवाल, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।